कंगना के बंगले में तोड़फोड़ का मामला:बीएमसी की कार्रवाई का विरोध करने के आरोप में गिरफ्तार महिला लेबर को मिली जमानत


मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री कंगना रनोट के बंगले में नगर निकाय द्वारा की गई तोड़फोड़ के दौरान कथित तौर पर बाधा डालने और एक सरकारी कर्मचारी को रोकने के कारण गिरफ्तार महिला मजदूर को गुरुवार को जमानत दे दी। कंगना के घर के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने 15 लोगों को पकड़ा था।


अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर एम सदरानी ने सपना परेरा (51) को 15,000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी। महिला पर आईपीसी की धारा 353, 188 और बॉम्बे पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।


15-20 लोगों ने किया था प्रदर्शन
अभियोजन पक्ष के अनुसार, 15 से 20 लोगों का एक समूह बांद्रा में कंगना रनोट के बंगले के बाहर जमा हुआ था। इन पर आरोप है कि तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध करते हुए इस ग्रुप ने नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों पूरा करने से रोकने का प्रयास किया। बाद में इस मामले में एक महिला मजदूर को गिरफ्तार कर लिया गया।


'न कंगना, न राउत से संबंध'
अपने वकील श्रीगणेश सावलकर द्वारा दायर जमानत याचिका में सपना ने कहा कि उसे मामले में झूठा फंसाया गया। महिला ने आगे कहा कि वह एक मजदूर है और उसका रनौट और (शिवसेना) नेता संजय राउत से कोई संबंध नहीं है। उसने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ी नहीं है। अर्जी को स्वीकार करते हुए अदालत ने उसकी जमानत मंजूर कर दी।


Popular posts
अश्लील वीडियो शूट पड़ा भारी:पूनम पांडे गोवा में हुईं अरेस्ट, सेमी न्यूड होकर सरकारी संपत्ति में बनवा रहीं थी वीडियो; मौके पर मौजूद दो पुलिसकर्मी भी हुए सस्पेंड
Image
कोरोना देश में:ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 79 लाख के पार; 24 घंटे के अंदर दिल्ली में रिकॉर्ड केस बढ़े
Image
बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन:अर्जुन रामपाल के घर NCB का छापा; एक्टर और गर्लफ्रेंड को 11 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
Image
सेना में महिलाएं:पहले आर्मी बोर्ड ने जारी किए नतीजे, 49% महिला अफसरों को मिला परमानेंट कमीशन
Image