कोरोना केस:राजस्थान में पहली बार एक दिन में 2500 से ज्यादा संक्रमित केस, जयपुर में दूसरी बार मरीज 500 के पार


 राजस्थान में सर्दियां शुरू होते ही गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ। यहां पिछले आठ महीनों में पहली बार एक ही दिन में 2500 से ज्यादा कोरोना केस सामने आए। गुरुवार को 2559 केस मिले, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राजधानी जयपुर में भी कोरोना महामारी शुरु के बाद दूसरी बार 500 से ज्यादा केस आए। आज जयपुर में 509 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले 16 नवंबर को सबसे ज्यादा 538 केस मिले थे।

इसके बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 34 हजार 907 पहुंच गया। वहीं, प्रदेश में कोरोना की चपेट में आने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2116 हो गई है। प्रदेश में करीब 40.91 लाख से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके है। वहीं, राजधानी जयपुर में अब तक 41003 संक्रमित केस आ चुके है। जयपुर में मृतकों की संख्या 403 हो गई है। यहां 33729 केस रिकवर हो गए हैं। ऐसे में अब 6901 लोग संक्रमित हैं। यहां पिछले नौ दिनों से लगातार 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।

11 नवंबर से 400 से ज्यादा संक्रमित केस

पिछले आठ महिनों में पहली बार जयपुर में 16 नवंबर को एक ही दिन में रिकॉर्ड 538 पॉजिटिव केस मिले थे। यहां 11 नवंबर को 450 केस, 12 नवंबर को 460 केस, 13 नवंबर को 475 केस, 14 नवंबर को 406 केस और 15 नवंबर को सबसे ज्यादा 498 केस, 16 नवंबर को 538 और 17 नवंबर को 484 केस, 18 नवंबर को 468 और 19 नवंबर को 519 नए केस मिले। तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों ने शहरवासियों और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले ही निजी अस्पतालों को बैड बढ़ाने के निर्देश दिए थे। साथ ही, आमजन से मास्क लगाने की अपील की है।

Popular posts
अश्लील वीडियो शूट पड़ा भारी:पूनम पांडे गोवा में हुईं अरेस्ट, सेमी न्यूड होकर सरकारी संपत्ति में बनवा रहीं थी वीडियो; मौके पर मौजूद दो पुलिसकर्मी भी हुए सस्पेंड
Image
कंगना के बंगले में तोड़फोड़ का मामला:बीएमसी की कार्रवाई का विरोध करने के आरोप में गिरफ्तार महिला लेबर को मिली जमानत
Image
कोरोना देश में:ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 79 लाख के पार; 24 घंटे के अंदर दिल्ली में रिकॉर्ड केस बढ़े
Image
बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन:अर्जुन रामपाल के घर NCB का छापा; एक्टर और गर्लफ्रेंड को 11 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
Image
सेना में महिलाएं:पहले आर्मी बोर्ड ने जारी किए नतीजे, 49% महिला अफसरों को मिला परमानेंट कमीशन
Image